कोटपूतली पुस्तकालय को मिली लाइब्रेरी, विधायक ने किया फीता काटकर उद्घाटन

कोटपूतली पुस्तकालय को मिली लाइब्रेरी, विधायक ने किया फीता काटकर उद्घाटन

Read Time:2 Minute, 15 Second

नवनिर्मित राजकीय पुस्तकालय लाइब्रेरी का विधायक हंसराज पटेल ने फीता काटकर किया उद्घाटन

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के जिला पुस्तकालय भवन परिसर में बनाई गई नई लाइब्रेरी का उद्घाटन आज विधायक हंसराज पटेल ने फीता काट कर किया। जानकारी के अनुसार नवनिर्मित लाइब्रेरी में 120 सीटें रखी गई है, जहां लाइब्रेरी की सदस्यता रखने वाले छात्र नि:शुल्क बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे।

कोटपूतली पुस्तकालय को मिली लाइब्रेरी, विधायक ने किया फीता काटकर उद्घाटन

लाइब्रेरी में विभिन्न विषय व लेखकों की पुस्तकें उपलब्ध हैं, साथ ही समाचार पत्र व पत्रिकाएं भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। नवनिर्मित लाइब्रेरी भवन को भाषा विभाग व राधाकृष्णन संस्थान कोलकाता द्वारा करीब 50 लाख रूपये की लागत से तैयार करवाया गया है।

कोटपूतली पुस्तकालय को मिली लाइब्रेरी, विधायक ने किया फीता काटकर उद्घाटन

कस्बे के सेठ लक्ष्मीचंद सवाईका राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में आज प्रातः 11 बजे नवनिर्मित पुस्तकालय व वाचनालय का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक हंसराज पटेल व विधायक पत्नी राधा पटेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान भाषा व पुस्तकालय निदेशक मृदुला चतुर्वेदी भी मौजूद रही।

कोटपूतली पुस्तकालय को मिली लाइब्रेरी, विधायक ने किया फीता काटकर उद्घाटन

समारोह में चैयरमेन पुष्पा सैनी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट दयाराम कसाना, पूर्व चैयरमेन नगरपालिका महेंद्र सैनी, भाजपा जिला मंत्री गोपाल मोरिजावाला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंच संचालन जयराम गुर्जर द्वारा किया गया।

Loading

Leave a Reply

कोटपूतली : सडकों पर खड्डे, कीचड़, गंदगी, अधिकारियों को ‘AC ’ भा रही  Previous post कोटपूतली : सडकों पर खड्डे, कीचड़, गंदगी, अधिकारियों को ‘AC ’ भा रही
कोटपूतली के वीर सैनिक ने अस्पताल में ली अंतिम सांस, गुरुवार सुबह पहुंचेगी पार्थिव देह Next post कोटपूतली के वीर सैनिक ने अस्पताल में ली अंतिम सांस, गुरुवार सुबह पहुंचेगी पार्थिव देह