कोटपूतली : एक्शन में रसद विभाग, 18 घरेलू गैस सिलेंडर किए जप्त
न्यूज़ चक्र। कोटपूतली- बहरोड़ जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर के नेतृत्व में गठित टीम ने जिला मुख्यालय के नजदीक सांगटेड़ा ग्राम में बड़ी कार्यवाही करते हुए 18 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए हैं। घरेलू गैस सिलेंडर ई- मित्र व किराना की दुकान में रखे हुए थे।
जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने बताया, लगातार शिकायत मिल रही थी। घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक रूप में उपयोग लिया जा रहा है। ऐसे में कोटपूतली के ग्राम सांगटेडा में मैसर्स अनिल ई-मित्र, श्याम किराना स्टोर / मिष्ठान भण्डार से अवैध भण्डारण व घरेलू गैस के व्यवसायिक कार्य में उपयोग लिए जाने पर कार्यवाही करते हुए 18 घरेलू सिलेण्डर (14.2 किग्रा) जब्त किए गए।
रसद अधिकारी ने बताया कि अब सभी के खिलाफ 6A की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। साथ ही कहा कि, उनकी यह छापा मार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। ताकि घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी और उनके व्यावसायिक उपयोग पर अंकुश लग सके।