प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ का कोटपूतली में मनाया 68वां जन्मदिन, राठौड़ ने रक्तदाताओं को भेंट किये सम्मान पत्र व हेलमेट
- प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ का कोटपूतली में मनाया 68वां जन्मदिन
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने 4 जगह लगाए रक्तदान शिविर,
- करीब 2348 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित,
- राठौड़ ने अतीक के मर्डर को लेकर कहा, जैसा बोया वैसा पाया
न्यूज़ चक्र। प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ के 68वें जन्मदिवस पर कोटपूतली में 4 जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. राठौड़ का जन्मदिवस क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भाजपा कार्यकताओं व क्षेत्र की जनता ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। देर शाम तक चारों जगह 2348 रक्त यूनिट एकत्रित हुआ।
Download YouTube Studio, YouTube channel will start running
भाजपा नेता राजेन्द्र शेखावत व टीटू शेखावत के नेतृत्व में राजनोता गांव में 928 रक्त यूनिट एकत्रित हुआ। वहीं भाजपा नेता शंकर कसाना ने शरणम गार्डन में कैम्प लगाकर 629 यूनिट रक्त एकत्रित किया। साथ ही भाजपा नेता मुकेश गोयल ने होटल RTM में कैम्प लगाकर 356 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इसी तरह राजकीय बीडीएम अस्पताल में भाजपा कार्यकता महेंद्र गुर्जर ने 135 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
Pasta harmful For Health | पास्ता खाने से हो सकते हैं ये गंभीर हेल्थ प्रोब्लम्स, ज़रूर जानें
जन्मदिवस पर प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ कोटपूतली पहुचे और रक्तदाताओं को सम्मान पत्र व हेलमेट देकर मनोबल बढ़ाया। इस दौरान राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुये कहा कोटपूतली क्षेत्र लूट व झूठ की राजनीति का अड्डा बन गई। यहां दहशत गर्दी का माहौल बना हुआ है। लेकिन यहां के लोग अब समझ गये, समय के साथ अब परिवर्तन करेंगे। वही खुद की सरकार के खिलाफ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट अनशन कर रहे है। लोग सब समझ रहे है ये सब कुर्सी की लड़ाई है। साथ ही अतीक के मर्डर पर कहा, जो जैसा बोयेगा वो वैसा ही पायेगा।