कोटपूतली : सडकों पर खड्डे, कीचड़, गंदगी, अधिकारियों को ‘AC ’ भा रही
परिषद् खुद ही कर रही नालियां ब्लॉक, फिर जबाबदेह कौन ?
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर की सफाई व्यवस्था ‘ कचरा’ हो चुकी है। नाले- नालियां गंदगी से इस क़दर बजबजा रही हैं कि राहगीरों का निकलना और स्थानीय बाशिंदों का रहना मुश्किल हो रहा है। … और अधिकारी AC में बैठ कर समय निकाल रहे है। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल शहर की सड़कों पर निकलती हैं तो अधिकारी ‘अभी’ व्यवस्था दुरस्त करने की हामी भरते है। लेकिन हालत फिर वही ढाक के तीन पात।
शहर में ऐसी कोई सड़क नहीं, जो दुरस्त हो…अधिकारिओं के वाहन भी हिचकोले खा रहे!
कोटपूतली शहर में एक भी ऐसी सड़क नहीं है जिस पर ठीक से चला जा सके. कोटपूतली मुख्य चौराहे से अग्रसेन तिराहे और अग्रसेन तिराहे से पूतली रोड या बानसूर रोड तक शहर की सड़कों के हालात ऐसे हैं कि अधिकारियों के वाहन भी हिचकोले खाते हुए गुजरते हैं।
सड़कों पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो रखे हैं जिनमें आम वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं. अग्रसेन तिराहे पर पुलिस कंट्रोल के ठीक सामने सड़क इस कदर उधड़ चुकी है कि बरसात के बाद कीचड़ पसरा पड़ा है. और यही हालत कमोबेश पूरे शहर की गलियों की है. अब यह बात अलग है कि अधिकारी हर रोज मीटिंग कर रहे हैं, लेकिन हालात है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे.
पूतली रोड पर नगर परिषद ने ही कर दी नालियां ब्लॉक, फिर हालात कैसे सुधरे!
शहर के पूतली रोड पर जिसे गौरव पथ भी कहा जाता है, जिला पुलिस अधीक्षक और आकाशवाणी दफ्तर के बीच परिषद ने कंक्रीट डालकर नाली ब्लॉक कर दी है. यहां जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. लेकिन इस व्यवस्था ने शहर वासियों के लिए रास्ते पर कीचड़ और गंदगी फैला दी है। ऐसे में यह विचारणीय है कि जब नगर परिषद खुद ही नाले ब्लॉक कर रही है तो फिर जबाबदेह कौन ?