
दो दिवसीय मासिक मेले में स्वच्छता सेवा दल टीम कोटपुतली द्वारा किए सेवा के विभिन्न कार्य
स्वच्छता सेवादल टीम कोटपुतली द्वारा हर वर्ष खाटूश्यामजी में फागुन मेले पर भी विभिन्न सेवाऐं की जाती है

News Chakra. कोटपूतली से टीम स्वच्छता सेवादल द्वारा खाटूश्यामजी में दो दिवसीय मासिक मेले मे सेवा के विभिन्न कार्य किए गए। अखिल भारतीय स्वच्छता सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतू माली ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार होने के कारण खाटू धाम में भक्तों का मेला उमड़ पड़ा। इसके अलावा बाबा के मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की भीड़ रुकने का नाम नहीं ले रही थी। गौरतलब है कि मंदिर कमेटी के अनुसार बाबा श्याम जी के दो दिवसीय मासिक मेले में लगभग 8 से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

कोटपुतली टीम के संयोजक प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि खाटूश्यामजी मेले में टीम द्वारा स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के तहत टीम के सभी सदस्य एकजुट होकर खाटूश्यामजी में तोरण द्वार से मंदिर मार्ग तक जाने वाले सभी रास्तों की सफाई करते हैं। मंदिर मार्ग के रास्तों में अवरुद्ध नालियो एवं टॉयलेटो की सफाई भी टीम द्वारा की जाती है। बाबा के मासिक मेले में एकादशी एवं द्वादशी दो दिवसीय सेवा टीम द्वारा की जाती है।
Download YouTube Studio, YouTube channel will start running
जानकारी के लिए बता दें की स्वच्छता सेवादल टीम प्रत्येक वर्ष भरने वाले फागुन मेले में भी 10 दिनों तक अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं। लाइन में लगे श्रद्धालुओं को पीने के पानी,जूस इत्यादि की व्यवस्था उपलब्ध कराने से लेकर लाइनों को व्यवस्थित करने की व्यवस्था भी टीम द्वारा की जाती है।
Rajasthani Dupatta : जिसे हर कोई पसंद करता है

अखिल भारतीय स्वच्छता सेवा दल से राष्ट्रीय महासचिव विकास गुप्ता बैरीवाल,भजन गायकार प्रतोश फकीरा, कोटपुतली टीम से राजेश यादव, दीपक बंसल, गिरवर शर्मा, बबलू मीणा, अमन गुप्ता, हेमंत अग्रवाल व अन्य कार्यकर्ता सेवा कार्यों के लिए मौजूद रहे।
- नगर परिषद ने फिर चलाया पिला पंजा, मुख्य मार्गों से हटाया अतिक्रमण
- जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने को एसपी बिश्नोई ने दिए सख्त निर्देश
- केरली से उड़ा हेलीकॉप्टर, भाइयों के आँगन में उतरी बहन– भात न्यौतने का अनोखा जज्बा
- हेलीकॉप्टर से भात न्यूतने की अनोखी उड़ान, कैरली गांव में बना यादगार पल
- भिवाड़ी में पुलिस–गौ तस्कर मुठभेड़: चार कुख्यात तस्कर दबोचे, एक गाय बरामद
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




