दो दिवसीय मासिक मेले में स्वच्छता सेवा दल टीम कोटपुतली द्वारा किए सेवा के विभिन्न कार्य

स्वच्छता सेवादल टीम कोटपुतली द्वारा हर वर्ष खाटूश्यामजी में फागुन मेले पर भी विभिन्न सेवाऐं की जाती है

स्वच्छता सेवा दल कोटपूतली ने चलाया स्वच्छता अभियान

News Chakra. कोटपूतली से टीम स्वच्छता सेवादल द्वारा खाटूश्यामजी में दो दिवसीय मासिक मेले मे सेवा के विभिन्न कार्य किए गए। अखिल भारतीय स्वच्छता सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतू माली ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार होने के कारण खाटू धाम में भक्तों का मेला उमड़ पड़ा। इसके अलावा बाबा के मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की भीड़ रुकने का नाम नहीं ले रही थी। गौरतलब है कि मंदिर कमेटी के अनुसार बाबा श्याम जी के दो दिवसीय मासिक मेले में लगभग 8 से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

img 20230406 wa00012287970490090489570

कोटपुतली टीम के संयोजक प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि खाटूश्यामजी मेले में टीम द्वारा स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के तहत टीम के सभी सदस्य एकजुट होकर खाटूश्यामजी में तोरण द्वार से मंदिर मार्ग तक जाने वाले सभी रास्तों की सफाई करते हैं। मंदिर मार्ग के रास्तों में अवरुद्ध नालियो एवं टॉयलेटो की सफाई भी टीम द्वारा की जाती है। बाबा के मासिक मेले में एकादशी एवं द्वादशी दो दिवसीय सेवा टीम द्वारा की जाती है।

Download YouTube Studio, YouTube channel will start running

जानकारी के लिए बता दें की स्वच्छता सेवादल टीम प्रत्येक वर्ष भरने वाले फागुन मेले में भी 10 दिनों तक अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं। लाइन में लगे श्रद्धालुओं को पीने के पानी,जूस इत्यादि की व्यवस्था उपलब्ध कराने से लेकर लाइनों को व्यवस्थित करने की व्यवस्था भी टीम द्वारा की जाती है।

Rajasthani Dupatta : जिसे हर कोई पसंद करता है

img 20230406 wa00004907489038341034811

अखिल भारतीय स्वच्छता सेवा दल से राष्ट्रीय महासचिव विकास गुप्ता बैरीवाल,भजन गायकार प्रतोश फकीरा, कोटपुतली टीम से राजेश यादव, दीपक बंसल, गिरवर शर्मा, बबलू मीणा, अमन गुप्ता, हेमंत अग्रवाल व अन्य कार्यकर्ता सेवा कार्यों के लिए मौजूद रहे।