राजस्थान में अगले चार दिन गिरेगा पारा, ठंड बढ़ेगी:शेखावाटी में 15 डिग्री तक पहुंचा रात का तापमान, बाड़मेर-जोधपुर में दिन में गर्मी

राजस्थान में अगले चार दिन गिरेगा पारा, ठंड बढ़ेगी:शेखावाटी में 15 डिग्री तक पहुंचा रात का तापमान, बाड़मेर-जोधपुर में दिन में गर्मी

Read Time:3 Minute, 45 Second

न्यूज़ चक्र।
राजस्थान के शेखावाटी में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। सीकर, झुंझुनूं और चूरू के एरिया में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 2-3 दिन प्रदेश में मौसम साफ रहने और तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना जताई है। वहीं, उदयपुर, जोधपुर, कोटा संभाग के जिले में मंगलवार को दिन का टेम्प्रेचर 2 डिग्री तक बढ़ गया। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा गर्मी कल गंगानगर में रही। यहां दिन का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां सामान्य से 3.7 डिग्री ऊपर दर्ज हुआ। सुबह से यहां आसमान साफ रहने से धूप तेज रही, लेकिन शाम होने के साथ ही यहां ठंडक बढ़ने लगी। बाड़मेर में भी कल तापमान 2 डिग्री बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.6, बीकानेर में 37.8, जैसलमेर में 37.6, जालोर में 37.2 और चूरू-हनुमानगढ़ में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा न्यूनतम तापमान भले ही शहरों में दिन में गर्मी तेज हो, लेकिन शेखावाटी में अब गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी। कल सीकर में रात का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो हिल स्टेशन माउंट आबू से भी 2.5 डिग्री सेल्सियस कम था। यहां रात में ठंडक बढ़ने के साथ लोगों ने घरों में पंखे बंद करके हल्के गर्म कपड़ों का उपयोग करने लगे हैं। पिलानी में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 18.5, चूरू में 17.8, हनुमानगढ़ में 17.2, सीकर के पास फतेहपुर में 14.8 और अजमेर में न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अब आगे क्या? जयपुर मौसम केन्द्र ने 19 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने और धूप निकलने के साथ कुछ जगहों पर तापमान बढ़ने की संभावना जताई है। दिन में गर्मी जबकि रात में हल्की ठंडक हो सकती है। कुछ जगहों पर जहां रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर है वहां पारा नीचे आने की संभावना जताई है। इससे इन शहरों में रात में हल्की गुलाबी सर्दी शुरू होने की संभावना है। ये भी पढ़ें- 7 शहरों की लाइफलाइन बीसलपुर 7वीं बार लबालब:रिकॉर्ड बारिश से 392 बांध ओवरफ्लो, फिर भी प्यासे रह गए जोधपुर-सीकर जैसे 5 जिले राजस्थान से विदाई ले चुके मानसून ने इस बार बांधों की इतनी झोली भर दी है कि कई शहरों को पेयजल संकट से जूझना नहीं पड़ेगा। जून से पहले जहां प्रदेश के कुल 691 बांधों में से 526 बांध खाली हो चुके थे। (पूरी खबर पढ़ें)

[यह Auto post न्यूज़ है, इसे न्यूज़ चक्र ने एडिट नहीं किया है ]

Loading

Leave a Reply

ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र ने किया चैतन्य नौ देवियों की झांकी का प्रदर्शन Previous post ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र ने किया चैतन्य नौ देवियों की झांकी का प्रदर्शन
विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस आज:केंद्र-राज्य की मुफ्त व कल्याण योजनाओं से बचत बढ़ी, 1.8 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबरे, 2015 के मुकाबले निर्धनता आधी रह गई Next post विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस आज:केंद्र-राज्य की मुफ्त व कल्याण योजनाओं से बचत बढ़ी, 1.8 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबरे, 2015 के मुकाबले निर्धनता आधी रह गई