News Chakra

Image Editor Output Image629404543 17361309174684834562579353229784

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। ‘हारे का सहारा श्याम हमारा ग्रुप’ की ओर से कोटपूतली से सांवरिया सेठ मंदिर व चित्तौड़गढ़ के लिए रविवार को बस यात्रा रवाना की गई। इस बस यात्रा को मुकेश सिंह शेखावत टसकोला द्वारा श्याम ध्वज दिखाकर रवाना किया गया।

image editor output image629404543 17361309174684834562579353229784

इस अवसर पर पूजा कंवर ने बताया कि बस में 48 यात्री जा रहे हैं, जो सांवरिया सेठ मंदिर के दर्शन करेंगे व चित्तौड़गढ़ भ्रमण करेंगे।
इस दौरान जम्मन सिंह शेखावत, राम सिंह टेलर, सुभाष टेलर, रोहतास सैनी, विजय सैनी, जितेंद्र चौहान, महेंद्र सैनी व लक्ष्मी नारायण गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

    Categories:
    NEWS CHAKRA

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *