लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Read Time:2 Minute, 21 Second



न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को यातायात पुलिस विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्रों को यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो. आर.के. सिंह की अध्यक्षता में हुआ।

यातायात पुलिस विभाग से आए हेड कांस्टेबल अरविन्द भारद्वाज और हनुमान गुर्जर ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्व पर बल देते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का और चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करना चाहिए। “जीवन अनमोल है, इसलिए सड़क पर चलते समय ‘दुर्घटना से देर भली’ के सिद्धांत का पालन करना चाहिए।

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर सूर्यप्रताप सिंह राठौड़ और राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग के प्रोफेसर अमित कोटिया ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. उर्मिल महलावत, प्रो. मधु नागर, प्रो. पी.सी. जाट, प्रो. शीशराम यादव, प्रो. अशोक सिंह, डॉ. हुक्म सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक प्रो. सज्जन सिंह, एन.सी.सी. प्रभारी प्रो. बाबूलाल मीणा, कार्यकर्म अधिकारी प्रो. संदीप आर्य, प्रो. जितेन्द्र कुमार यादव, और प्रो. योगेश यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित Previous post लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
करणपुर विधायक के बयान पर धानका समाज में उबाल, रैली निकालकर जताया आक्रोश Next post करणपुर विधायक के बयान पर धानका समाज में उबाल, रैली निकालकर जताया आक्रोश