IPL 2024 | ‘…टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं’, चोट से उबरने के बाद बोले KKR के कप्तान …

Read Time:2 Minute, 5 Second

श्रेयस अय्यर (PIC Credit: Social Media)

Loading

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए एक महीना काफी कठिन रहा है लेकिन वह उन सभी नकारात्मक विचारों को पीछे छोड़कर अपना ध्यान टूर्नामेंट पर केंद्रित करना चाहते हैं।  

हाल में रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई ने अपनी केंद्रीय अनुबंध सूची से अय्यर को बाहर कर दिया गया था। उन्होंने पीठ की परेशानी के बावजूद मुंबई के लिए फाइनल में 95 रन की पारी खेली। लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने उन्हें एक शर्त पर आईपीएल खेलने की मंजूरी दी है कि उन्हें सावधानी बरतनी होगी। केकेआर के कप्तान को हालांकि लगता है कि वह अभी अच्छी स्थिति में है।  

यह भी पढ़ें

अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैं चोट के बारे में नहीं सोचना चाहता कि डॉक्टर ने क्या कहा है, चोट क्या थी क्योंकि जैसा कि मैंने पहले कहा कि जब आप ज्यादा सोचते हैं तो ध्यान चोट पर ही रहता है और ऐसी स्थिति में आप भूल जाते हो कि आप क्या सर्वश्रेष्ठ कर रहे थे।” 

(एजेंसी) 



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Previous post IPL 2024, CSK vs RCB | हो गया शंखनाद … IPL 2024 के पहले मुकाबले में RCB ने जीता टॉस, CSK करेगी गें…
Next post CSK vs RCB | लंबे समय बाद धोनी से मिले विराट कोहली, ‘इस’ अंदाज में लगाया गले, माहीराट की बॉन्डिंग दे…
error: Content is protected !!