न्यूज़ चक्र, कोटपूतली: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थित आशीर्वाद पंजाबी ढाबे पर शनिवार रात एक दर्जन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। होटल संचालक द्वारा ढाबे में शराब पीने से मना करने पर आरोपियों ने न केवल होटल में तोड़फोड़ की, बल्कि संचालक के साथ मारपीट भी की। पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

कैसे हुआ विवाद ?
जानकारी के अनुसार, कुछ युवक ढाबे पर पहुंचे और वहीं शराब पीने लगे। जब होटल संचालक ने उन्हें रोका, तो उन्होंने उससे बहस शुरू कर दी। मामला बढ़ने पर कुछ देर बाद करीब एक दर्जन युवक वहां पहुंचे और होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
मारपीट और धमकी

आरोपियों ने होटल संचालक के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना से ढाबे में मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई।
पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और जल्द ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply