विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस आज:केंद्र-राज्य की मुफ्त व कल्याण योजनाओं से बचत बढ़ी, 1.8 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबरे, 2015 के मुकाबले निर्धनता आधी रह गई

विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस आज:केंद्र-राज्य की मुफ्त व कल्याण योजनाओं से बचत बढ़ी, 1.8 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबरे, 2015 के मुकाबले निर्धनता आधी रह गई

Read Time:2 Minute, 39 Second

न्यूज़ चक्र।
प्रदेश में 1.8 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। पूरे देश में यह आंकड़ा 13.5 करोड़ लोगों का है। नीति आयोग के एमपीआई 2023 के सर्वे के अनुसार गरीबी में सुधार का आकलन शिक्षा, चिकित्सा, घर, रोजगार, भोजन, पानी, बिजली, संपत्ति और बैंक अकाउंट जैसी अन्य सुविधाओं जैसे मापदंड के आधार पर किया गया है। गरीबी उन्मूलन के मामले में देश में पांचवां नंबर राजस्थान का है। यहां वर्ष 2015 में 28.86% व 2021 में 15.31% गरीबी थी। इसमें 13.56% लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाया गया। खेती बाड़ी, नरेगा में रोजगार, सामाजिक पेंशन, उद्योगों में रोजगार, पीएम आवास व बिजली-पानी की अन्य सुविधाओं से लोगों का जीवन स्तर सुधर रहा है। इससे इन लोगों के परिवारों में शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान देना संभव हो पाया है। 8 जिलों में अब 10 % लोग गरीबी रेखा से नीचे कई जिलों में लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं। जयपुर, कोटा, सीकर, झुंझुनूं, पाली, गंगानगर, अजमेर व हनुमानगढ़ में अब 10% तक ही लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं। हनुमानगढ़ में 2015-16 में 19% गरीबी थी, 2021 में घटकर आधी रह गई। अजमेर में भी 19.08 से घटकर 9.8% हो गई। सबसे कम 5.59% कोटा जिले में रह गई है, जो 2015-16 में 13.30% थी। 7 जिलों में 20% से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से उबरे नीति आयोग के एमपीआई इंडेक्स के अनुसार उदयपुर में गरीबी 33.08 प्रतिशत व बाड़मेर में 32.90 प्रतिशत कम हुई। 20 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट वाले जिलों में जैसलमेर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जालोर, प्रतापगढ़, सिरोही जिला शामिल है। प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, धोलपुर, करौली, भरतपुर, जैसलमेर, अलवर, बाड़मेर में अब 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा की श्रेणी में हैं।

[यह Auto post न्यूज़ है, इसे न्यूज़ चक्र ने एडिट नहीं किया है ]

Loading

Leave a Reply

राजस्थान में अगले चार दिन गिरेगा पारा, ठंड बढ़ेगी:शेखावाटी में 15 डिग्री तक पहुंचा रात का तापमान, बाड़मेर-जोधपुर में दिन में गर्मी Previous post राजस्थान में अगले चार दिन गिरेगा पारा, ठंड बढ़ेगी:शेखावाटी में 15 डिग्री तक पहुंचा रात का तापमान, बाड़मेर-जोधपुर में दिन में गर्मी
शादी का झांसा देकर महिला से रेप:आरोपी ने 7 साल में कई बार दरिंदगी की, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच Next post शादी का झांसा देकर महिला से रेप:आरोपी ने 7 साल में कई बार दरिंदगी की, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच