5 दिन पहले खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते बेहोश हुआ था किसान, बीती रात अस्पताल में ली अंतिम सांस

Date:

न्यूज़ चक्र, बानसूर, 22 अप्रैल। भूपसेड़ा गांव में खेत में मेहनत कर रहे एक किसान परिवार के सपनों को गहरा आघात पहुंचा है। महिपाल यादव पुत्र बलवीर यादव, जो 18 अप्रैल को खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते वक्त बेहोश हो गए थे, उनकी उपचार के दौरान निम्स हॉस्पिटल में बीती रात मौत हो गई। महिपाल की असामयिक मृत्यु ने न केवल परिवार को गम में डुबो दिया है, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।

screenshot 2025 04 22 11 10 01 32 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e74881077096492248542

घटना के अनुसार, महिपाल यादव खेत में दवा का छिड़काव कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और वह वहीं गिर पड़े। परिजनों ने तत्काल उन्हें बानसूर से जयपुर स्थित निम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां लगातार इलाज चल रहा था। लेकिन चार दिन की लगातार कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। 

महिपाल का सपना था कि वह आधुनिक खेती के माध्यम से अपने गांव और परिवार को नई दिशा दे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। 

शव को अस्पताल से बानसूर मोर्चरी लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद ‘रोटी बैंक’ की निःशुल्क एंबुलेंस सेवा ने शव को उनके पैतृक गांव पहुंचाया। पूरे गांव में माहौल गमगीन है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि खेतों में प्रयोग की जाने वाली जहरीली दवाओं के सुरक्षित उपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत विकास परिषद नीमराना शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को, समाजसेवा की नई दिशा में कदम

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना भारत विकास परिषद, नीमराना...

विद्युत विभाग के शाहपुरा एईएन एपीओ, अमर्यादित व्यवहार की मिली थी शिकायत

खबर की वस्तु स्थिति जानने के लिए स्थानीय पत्रकार...

नीमराना में भव्य श्रीराम शोभायात्रा ने भक्तों को भावविभोर किया

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना कस्बा शुक्रवार देर शाम...