News Chakra

WhatsApp Image 2023 11 20 At 19.23.59

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश गोयल ने सोमवार को शहर के विभिन्न गांव- ढाणियों व वार्डो उदावाला, श्याम मंदिर के पास, काशीपुरम के पास, बिहारी जी मंदिर के पास डोर-टू-डोर सम्पर्क कर लोगों से समर्थन मांगकर आशीर्वाद लिया। लोगों ने उत्साहपूर्वक आने वाली 25 नवम्बर को वोट डालकर अधिकाधिक मतों से विजयी दिलाने का भरोसा दिलाया।

निर्दलीय प्रत्याशी

वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ढाणी गाड़ोदिया, राजावत नगर, श्याम नगर, हसनपुरा, रामगढ, रायकरणपुरा, अमरपुरा, पूरण नगर, नृसिंहपुरा, भोपतपुरा, अजीतपुरा खुर्द, करवास आदि दर्जनों गांव में जन सम्पर्क किया। इस दौरान ग्रामवासियों एवं नगरवासियों ने जगह जगह पर फलों से तोलकर, साफा पहनाकर , पुष्पवर्षा कर गोयल का स्वागत किया।

निर्दलीय प्रत्याशी

इस दौरान गोयल ने कहा कि मैं आपके द्वारा दिये गये मान सम्मान एवं आशीर्वाद को सदैव याद रखते हुए आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा एवं कभी भी आपका सर झुकने नही दूंगा। क्षेत्र के चहुमुखी विकास की कल्पना हम सब मिलकर धरातल पर उतारेंगे। विधायक तो आप ही रहेगें मै तो आज भी आपका सेवक हूं और आगे भी सेवक बनकर आपकी सेवा करता रहूंगा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में नगरवासी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

    Categories:
    NEWS CHAKRA