News Chakra

WhatsApp Image 2023 11 21 At 10.22.33

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। बसपा प्रत्याशी प्रकाश सैनी दिन – रात जन संपर्क करते दिखाई दे रहे हैं. सोमवार को सैनी ने ग्राम नारेहड़ा, पुरुषोत्तम पूरा, सुंदरपुरा ढाढ़ा व दांतिल आदि गावों में जन सम्पर्क किया। इस दौरान प्रकाश सैनी ने लोगों को बताया कि पूर्व में नगरपालिका चेयरमैन रहते हुए भी उन्होंने लगन व ईमानदारी से काम किया। सैनी ने कहा की बीस साल के राजनैतिक काल में उन पर कोई आरोप नहीं हैं. इसलिए विधानसभा चुनाव में उनका समर्थन करें।

बसपा प्रत्याशी

इस दौरान दीपचंद आर्य व अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अलग – अलग जनसंपर्क कर प्रकाश सैनी के लिए जनसमर्थन मांगा।

बसपा प्रत्याशी
    Categories:
    NEWS CHAKRA