
न्यूज़ चक्र, नीमराना। थाना पुलिस ने दो दिन पहले थाना क्षेत्र के गांव कायसा में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी युवक से चोरी का माल व नगदी भी बरामद कर ली है। पुलिस अब आरोपी से अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ करेगी। पुलिस को शक है कि आरोपी अन्य घटनाओं में भी संलिप्त हो सकता है।

गौरतलब है कि 15 फरवरी को कायसा गांव के अशोक यादव ने मामला दर्ज कराया था कि बीती रात किसी ने उसके मक़ान में सेंधमारी कर संदूक में रखे करीब 1 लाख रूपए व सोने – चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। नीमराना थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की तो पुलिस को गांव में चोरी का आरोपी मिल गया।

नीमराना थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना में आरोपी मुकेश उर्फ छोट्या उर्फ हेडेन, निवासी कायसा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। फ़िलहाल आरोपी से पुलिस ने 35780 रूपए नगद व चांदी -सोने के जेवरात बरामद किए है।
