
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के लक्ष्मी नगर से एक 27 वर्षीय युवक की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। गुमशुदा युवक 1 मार्च की सुबह घर से निकला था लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बीडीएम पुलिस चौकी प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि युवक राकेश कुमार सैनी पुत्र अशोक सैनी के गुम होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है, परिजनों के अनुसार युवक मन्दबुद्धि है।
परिजनों ने बताया है कि युवक घर पर ही रहता था। अक्सर घर के बाहर टहलकर वापस आ जाता था, लेकिन 1 मार्च को सुबह टहलने गया राकेश अब तक घर नहीं लौटा है। चिंतित परिजनों ने युवक को गली- गली तलाशने के बाद पुलिस को सूचना दी है, साथ ही कोटपूतली के अलावा पावटा, शाहपुरा, बहरोड़, बानसूर सहित अन्य क्षेत्रों में भी तलाशा जा रहा है।
युवक के कहीं होने की जानकारी स्थानीय पुलिस को व साथ ही परिजनों के सम्पर्क न. 7726009078 पर दी जा सकती है। आग्रह है कि समाचार को शेयर कर युवक को खोजने में परिजनों की मदद करें।
- कोटपूतली में 21 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, दर्जनों साधु संतों का होगा आगमन
- कोटपूतली : इंक्रेडिबल इंडिया थीम से सजा हंस इंटरनेशनल स्कूल का मंच
- कोटपूतली: जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न, बजरंग लाल शर्मा (द्वितीय) अध्यक्ष निर्वाचित
- कांसली–शुक्लावास मार्ग क्षतिग्रस्त, धरने पर ग्रामीण, भारी वाहन बंद करने की मांग
- कोटपूतली: किसानों का पुरजोर विरोध, अन्नदाता हुंकार रैली का आव्हान



