नगर परिषद कोटपूतली : ठेकेदार के नाम से जारी हो रहे अनुभव प्रमाण पत्र! थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट
कोटपूतली। राज्य सरकार द्वारा की जा रही सफाई कर्मचारियों की भर्ती में भले ही राज्य सरकार ने अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर कई पेचीदगियां बना दी हों लेकिन जाल साजों के आगे सरकार की ये पेचीदगियां धत्ता बन रही है।
वाल्मिकी समाज के लोगों की माने तो सफाई कर्मचारी की भर्ती में वाल्मिकी समाज का ही अधिकार माना जाता है किन्तु उक्त भर्ती को लेकर जब से भर्ती प्रक्रिया में अन्य जातियों को भी प्राथमिकता मिली है तभी से प्रदेशभर में जाली अनुभव प्रमाण पत्र बनाये जाने का खेल शुरू हुआ है।
ऐसा ही मामला कोटपूतली नगर पालिका के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाये जाने का सामने आया है। जहां वर्ष 2018 से पूर्व कोटपूतली नगरपालिका में ठेकेदार रहे नगरपरिषद के सरकारी सफाई कर्मचारी के नाम से अज्ञात जाल साज द्वारा जाली अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। जिस पर ना केवल ठेकेदार के फर्जी हस्ताक्षर है अपितु अधिशाषी अधिकारी के भी फर्जी हस्ताक्षर किये गये है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के नागाजी की गौर निवासी बंशीधर वाल्मिकी ने शिकायत दी है कि वह नगर पालिका कोटपूतली में सफाई ठेकेदार का कार्य करता था एवं इस बाबत लोगों को अनुभव प्रमाण पत्र भी बनाकर देता था। वर्ष 2018 में 14 जुलाई को नगर पालिका कोटपूतली में ही सरकारी नौकरी लग गई। जिसके बाद से उसने किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का अनुभव प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दिया है।
दो माह पूर्व 07 सितम्बर 2024 को राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मियों की सीधी भर्ती निकाली गई है। जिसमें एक वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवेदक से लिया जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के नाम का फर्जी लेटरपेड बनाकर फर्जी तरीके से अनुभव प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। जबकि प्रार्थी ने किसी भी प्रकार का कोई अनुभव प्रमाण पत्र बनाने का ना तो किसी को काम दिया एवं ना ही प्रार्थी स्वयं किसी भी प्रकार का कोई अनुभव प्रमाण पत्र बना रहा है। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के नाम का गलत इस्तेमाल करके अनगिनत अनुभव प्रमाण पत्र बना रहा है।
फिलहाल पुलिस इस सम्बंध में जाँच कर रही है।कोटपूतली नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्ननत कर दिया था। बावजुद भी इन फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों में अक्टुबर 2024 की तिथि डालकर कोटपूतली को नगर पालिका मण्डल ही लिखा जा रहा है। बहरहाल अन्य सरकारी भर्तियों की तरह सफाईकर्मियों की भर्ती में भी गड़बड़ी शुरू से ही सामने आने लगी है।