
कोटपूतली-बहरोड़। इस वर्ष दीपावली के तीसरे दिन बुधवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत रायकरणपुरा स्थित बालाजी मंदिर जोहड़ परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर को दीपों, फूलों और रंगोलियों से सजाया गया। ग्रामीणों ने भगवान श्रीकृष्ण एवं गोवर्धन पर्वत की पूजा-अर्चना कर परिवार और गाँव की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद अन्नकूट प्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इसी प्रकार नारेहड़ा के ठाकुर जी मंदिर, बनेठी के बड़ा मंदिर तथा बखराना स्थित नवदुर्गा शक्तिपीठ मंदिर में भी गोवर्धन पूजा व अन्नकूट कार्यक्रम बड़े भव्य रूप से आयोजित किए गए। मंदिरों में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में भजन-कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

स्थानीय समितियों व ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से मंदिरों की साज-सज्जा और प्रसादी वितरण की व्यवस्थाएं संभालीं। शाम को दीपों की रोशनी से मंदिर परिसर जगमग हो उठा। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गोवर्धन पूजा की बधाई दी और गांवों में आपसी सौहार्द व एकता का संदेश दिया।




