जिला कोटपूतली बहरोड़: घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र की परमार थर्मोकोल कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
आधा दर्जन से अधिक दमकलों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
जिला कोटपूतली बहरोड़। शाहजहांपुर के घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार देर रात परमार थर्मो पैकिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भीषण थी की देखते ही देखते कंपनी का करोड़ों का माल जलकर राख हो गया।
आग बुझाने में लगी आधा दर्जन दमकलें
कंपनी के एचआर मैनेजर संदीप यादव ने बताया कि कंपनी थर्मोकोल पैकिंग का कार्य करती है। गुरुवार देर रात यहां अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। आग बुझाने के लिए नीमराना औद्योगिक क्षेत्र, जापानी जोन, कोटपूतली, केशवाना, बहरोड व भिवाड़ी सहित आधा दर्जन जगहों की दमकलों के द्वारा आग बुझाने का कार्य किया गया। एचआर मैनेजर ने बताया कि फायर कर्मियों की सूझबूझ के चलते बहुत सा सामान आग पहुंचने से पहले हटा लिया गया।
घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र दमकल केंद्र के फायर ऑफिसर अजय चौधरी ने बताया कि विभिन्न जगहों की दमकलों ने लगभग 4 घंटे में आग पर काबू पा लिया है। हालांकि आग लगने के कारण औद्योगिक क्षेत्र में काफी दूर तक धुंआ फैल गया है।
लगातार घटनाओं से औद्योगिक क्षेत्र में चिंता
घटना के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में धुंआ कई किलोमीटर तक फैल गया, जिससे आस-पास के क्षेत्रों में भी भय का माहौल रहा। गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही बहरोड स्थित रीकों औद्योगिक क्षेत्र की एक प्लास्टिक पाइप कंपनी ओरिप्लास्ट में भी भीषण आग लगी थी। औद्योगिक क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं की पुनरावृत्ति चिंता का विषय बन रही है।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन यह घटना औद्योगिक सुरक्षा के प्रति प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।