News Chakra

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क केंद्र अलवर पर मरुधर विशेष समाचार पत्र की टीम ने सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी मनोज मेहरा को लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मरुधर विशेष समाचार पत्र के प्रधान संपादक विशाल यादव ने समाचार पत्र की एक प्रति उपलब्ध करवाकर समाचार पत्र की कार्यशैली पर विचार विमर्श किया।

img 20250530 wa00592829808770207258115

सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी मनोज मेहरा ने समाचार पत्र की कार्यशैली और स्थानीय खबरों को प्रमुखता से स्थान देने के लिए सराहना की। प्रधान संपादक विशाल यादव ने उन्हें लड्डू खिलाकर हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मरुधर विशेष समाचार पत्र के सह संपादक सुनील मेघवाल, मुंडावर संवाददाता रमेश चंद, मनोज कुमार सहित मरुधर विशेष समाचार पत्र टीम के सदस्य मौजूद रहे।

img 20250530 wa00573057183275832955574

    Categories:
    Avatar photo

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *