कोटपूतली : डंपिंग यार्ड में कचरा डालने वाले टीपरों को रोका, पुलिस लेकर पहुंचा नगर परिषद प्रशासन !

कोटपूतली : डंपिंग यार्ड में कचरा डालने वाले टीपरों को रोका, पुलिस लेकर पहुंचा नगर परिषद प्रशासन !

Read Time:3 Minute, 33 Second

नगर परिषद आयुक्त ने दिया था ग्रामीणों को 45 दिन का आश्वासन। 45 दिन हुए पूरे, नहीं हुआ समस्या का समाधान। ग्रामीणों में आक्रोश

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। नगर परिषद द्वारा डंपिंग यार्ड में कचरा डालने को लेकर स्थानीय बाशिंदों का विरोध चरम पर पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों ने डंपिंग यार्ड में कचरा डालने वाले टीपरों को रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर के कारण उनका जीवन दूभर हो गया है।

कोटपूतली : डंपिंग यार्ड में कचरा डालने वाले टीपरों को रोका, पुलिस लेकर पहुंचा नगर परिषद प्रशासन !

इस समस्या को लेकर ग्रामीण 17 जुलाई से धरना दे रहे हैं। नगर परिषद आयुक्त ने धरनारत ग्रामीणों को 45 दिनों में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपिंग यार्ड में जाने वाले टीपरों को रोक दिया है।

धरना स्थल पर एएसआई श्यामसुंदर और नगर परिषद के एक्सईएन दीपक मीणा सहित प्रशासनिक दल पहुंचा। प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब तक डंपिंग यार्ड में पड़े कचरे का पूरी तरह से निस्तारण नहीं हो जाता, उनका धरना जारी रहेगा।

कोटपूतली : डंपिंग यार्ड में कचरा डालने वाले टीपरों को रोका, पुलिस लेकर पहुंचा नगर परिषद प्रशासन !

प्रशासन ने दी धरनार्थियों को समझौता लाइन। कहा, एक ट्रैक्टर कचरे का डंपिंग यार्ड में डालेंगे, दो निकालेंगे

धरनार्थी ग्रामीण तुलसीराम सैनी सहित अनेक ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस प्रशासन का यह कहना की एक ट्रैक्टर कचरा नया लाएंगे दो ट्रैक्टर पुराना यहां से लेकर जाएंगे यदि ऐसा नहीं करते हैं तो धरना जारी रखना। यह लीपापोती हमें समझ में नहीं आ रही है एक नया भी वही डाल दे जहां पुराना लेकर जाएंगे। जब तक इस कचरे का निस्तारण नहीं होता तब तक हम यहां कोई कचरा नहीं डालने देंगे।

कोटपूतली : डंपिंग यार्ड में कचरा डालने वाले टीपरों को रोका, पुलिस लेकर पहुंचा नगर परिषद प्रशासन !

गौरतलब है कि डंपिंग यार्ड में कचरे के निस्तारण के लिए लगाई गई मशीनें शुरू होने से पहले ही नाकारा साबित हो चुकी हैं, जिससे उपली कोठी, हाउसिंग बोर्ड, और रूद की ढाणी सहित आसपास के हजारों लोग गंदगी से परेशान हैं।समाचार लिखे जाने तक धरना और वार्ता दोनों जारी थे।

” नगर परिषद द्वारा टेंडर जारी किया जा चुका है डीएलबी स्तर पर। लेकिन बारिश के कारण प्लांट का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो सका है। लेआउट वगैरह सब कंप्लीट है जैसे ही प्लांट तैयार होगा, कचरे का निस्तारण शुरू हो जाएगा, लेकिन जब तक प्लांट तैयार नहीं होता तब तक फिलहाल कचरा यहीं डाला जाएगा।

दीपक मीणा – एक्सएईएन नगर परिषद कोटपूतली

Loading

Leave a Reply

कोटपूतली: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट से नाराज हिंदू संगठनों ने कराया बाजार बंद, थाने पर प्रदर्शन ! Previous post कोटपूतली: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट से नाराज हिंदू संगठनों ने कराया बाजार बंद, थाने पर प्रदर्शन !
कोटपूतली: 25 फूट गहरे सूखे कुएं में मिले युवक व युवती, मौके पर पहुंची पुलिस भी देख कर रह गई दंग Next post कोटपूतली: 25 फूट गहरे सूखे कुएं में मिले युवक व युवती, मौके पर पहुंची पुलिस भी देख कर रह गई दंग