News Chakra

Image Editor Output Image 1760808954 1738146865502

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। बानसूर रोड पर गांव बामनवास के नजदीक जंगलों में बबूल के एक पेड़ से एक बुजुर्ग लटका हुआ मिला है। बुजुर्ग के गले में रस्सी बंधी हुई थी।

image editor output image 1760808954 1738146865502

सूचना पर पहुंची कोटपूतली थाना पुलिस ने बुजुर्ग को तत्काल बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। बुजुर्ग ने धोती कुर्ता पहना हुआ है व उम्र लगभग 65- 70 वर्ष है।

कोटपूतली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

    Categories:
    NEWS CHAKRA

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *