कोटपूतली जिला कलक्टर के सख्त निर्देश, विभागीय योजनाओं में प्रगति न होने पर होगी कार्रवाई

0 min read
Read Time:2 Minute, 14 Second

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बुधवार को जिला स्तर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी, और पीएचसी प्रभारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

कोटपूतली जिला कलक्टर के सख्त निर्देश, विभागीय योजनाओं में प्रगति न होने पर होगी कार्रवाई

सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। टीकाकरण में कमी पाए जाने पर संबंधित चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण एवं जेएसवाई और राजश्री योजना का भुगतान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मौसमी बीमारियों के मद्देनजर एंटी लार्वा गतिविधियों और फॉगिंग कार्य को प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया गया। आरसीएचओ डॉ. अरविंद अग्रवाल ने गर्भवती महिलाओं के समय पर पंजीकरण और बच्चों के पूर्ण टीकाकरण पर जोर दिया।

कोटपूतली जिला कलक्टर के सख्त निर्देश, विभागीय योजनाओं में प्रगति न होने पर होगी कार्रवाई

जिला नोडल अधिकारी रविकान्त जांगिड ने प्रजेंटेशन के माध्यम से समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और समय पर रिपोर्टिंग एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में बीसीएमओ ने फॉगिंग और एंटी लार्वा गतिविधियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी।

बैठक में पीएमओ बहरोड़, बानसूर सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और पीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।

Loading

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

Leave a Reply