शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

Read Time:1 Minute, 34 Second



न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामसिंह यादव, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राकेश शर्मा, और एसीबीईओ दयाराम चौरडिया से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों की कई लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई।

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

प्रतिनिधिमंडल ने अधिशेष शिक्षकों की वेतन संबंधी समस्याएं, अवकाश प्रकरण, एमएसीपी स्वीकृति, शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, और अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष रखा। अधिकारियों ने इन समस्याओं के निराकरण के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

मुलाकात के दौरान जिला मंत्री विक्रम सिंह, उपशाखा कोटपूतली के अध्यक्ष विजय सैनी, मंत्री राजकुमार सैनी, राकेश अग्रवाल, अनुप कुमार शर्मा, और जिला कार्यकारी अध्यक्ष जयचंद गुर्जर उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

चोरों ने जनरल स्टोर का शटर उखाड़ा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना Previous post चोरों ने जनरल स्टोर का शटर उखाड़ा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
आवेदन पत्र की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी ने महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन Next post आवेदन पत्र की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी ने महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन