विप्र समाज ने किया सामूहिक रूप से हनुमान और परशुराम चालीसा का पाठ
न्यूज़ चक्र। ब्राह्मण समाज की ओर से गुरुवार को खेमी शक्ति रोड मुनि आश्रम के पास जमन वाटिका में सामूहिक संगीतमय परशुराम चालीसा व सप्त हनुमान चालीसा पाठ का वाचन किया गया। हवा महल जयपुर के विधायक बालमुकुंद आचार्य के सानिध्य में आयोजित समारोह में सप्तऋषि मंडल के पंडित मणिशंकर सहल, राकेश सहल व राकेश बावलिया ने पाठ का वाचन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच थे। अध्यक्षता पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष जगदीश खाजपुरिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, सीकर के पूर्व विधायक रतन जलधारी, लक्ष्मणगढ़ के पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी रजनीश, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री राधा भारद्वाज थी।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक ललित जोशी, नगर मंडल अध्यक्ष व विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा, महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, संदीप शर्मा, समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया, पवन देरवाला, शिवचरण पुरोहित, रामगोपाल महमिया, किशन लाल छक्कड़, डब्लू शर्मा, वशिष्ठ शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुनील शर्मा, बलजीत शर्मा, राजेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, विकास पुरोहित सहित सुलताना, खाजपुर, पुराहितों की ढाणी, समसपुर, बगड़, नृसिंहपुरा, अजाड़ी, लालपुर, बुडाना, देरवाला, दोरादास सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से विप्रजन मौजूद थे।
छठ महोत्सव शुरू : खेतड़ीनगर। केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित सूर्य कुंड मंदिर में गुरुवार शाम को भोजपुरी संस्कृति समिति खेतड़ी नगर के तत्वावधान में बिहारी बंधुओं ने दो दिवसीय छठ पूजा महोत्सव का शुभारंभ कया। मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता व महिला समाज अध्यक्ष रीना गुप्ता की मुख्य यजमानी में हुआ। पंडित सुमन तिवाड़ी ने पूजा करवाई।
व्रतधारी महिला और पुरुषों ने सूर्यकुंड में अस्त होते भगवान सूर्य की पूजा कर सुख-समृद्धि व अपने परिवार की खुशहाली की कामना कर उपवास खोला। संस्था अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि छठ पूजा की मान्यता है जब राम-सीता 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे।
इस अवसर पर संजयसिंह, शिवदर्शी गुहा, समिति महामंत्री पंकज कुमार, पूर्व अध्यक्ष सुमन कुमार, भगवान सिंह, राजेंद्र दूबे, इंद्रजीत ओझा, भगवानसिंह, कमलेश दूबे, जगदीश पांडे, राजेश डाढेल, लाल मोहन, विनायक साहू, डॉ. राजीव रंजन, सौरभ चतुर्वेदी, अभिषेक पारीक, निशांत वर्मा, आरएस पासवान सहित अनेक लोग मौजूद थे।
[यह Auto post न्यूज़ है, इसे न्यूज़ चक्र ने एडिट नहीं किया है ]