लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में ‘हरियालो राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत 693 पौधे लगाए
Read Time:1 Minute, 15 Second
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीज के अवसर पर ‘हरियालो राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत बुधवार को 693 पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलाना था।
प्राचार्य प्रो. आर.के. सिंह ने इस अवसर पर जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मानसून के दौरान पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और जैव विविधता की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया साथ ही जिला स्तरीय आयोजन में हिरोंडा मंदिर कांसली में महाविद्यालय के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण में हिस्सा लिया।