
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। नवगठित जिला कोटपूतली- बहरोड़ की विधानसभा बानसूर से विधायक एवं राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री शकुन्तला रावत गुरूवार को कोटपूतली के दौरे पर रही। रावत ने यहाँ के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही लोगों की समस्यायें भी सुनी।

अस्पताल में आये मरीजों ने विभिन्न अनियमितताओं के साथ- साथ पेयजल समस्या से अवगत करवाया। जिस पर रावत ने निराकरण का आश्वासन दिया। नर्सिंग अधिकारी श्रीराम सराधना ने बताया कि इस दौरान पीएमओ डॉ. सुमन कुमार यादव, डॉ. सुमेर गुर्जर, डॉ. जयदयाल, डॉ. महेश कसाना, नर्सिंग अधीक्षक मक्खन लाल वर्मा, बलवीर यादव, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी समेत स्टॉफ सदस्य व अन्य मौजूद रहे।
- बाबा श्याम का आयोजित हुआ विशाल भंडारा, विशाल जागरण रात को
- श्री श्याम मंदिर पर शुक्ल पक्ष एकादशी पर भंडारे का आयोजन
- रामनिवास गोठवाल का तहसीलदार पद पर पदोन्नति होने पर बार संघ नीमराना ने किया स्वागत
- माजरी कलां में निकाली गई तिरंगा यात्रा, देशभक्ति का जज्बा दिखा
- नीमराना नगर पालिका की लापरवाही: विजय बाग रोड पर टूटे चैंबर हादसे को दे रहे हैं निमंत्रण
Categories: