
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। नवगठित जिला कोटपूतली- बहरोड़ की विधानसभा बानसूर से विधायक एवं राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री शकुन्तला रावत गुरूवार को कोटपूतली के दौरे पर रही। रावत ने यहाँ के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही लोगों की समस्यायें भी सुनी।

अस्पताल में आये मरीजों ने विभिन्न अनियमितताओं के साथ- साथ पेयजल समस्या से अवगत करवाया। जिस पर रावत ने निराकरण का आश्वासन दिया। नर्सिंग अधिकारी श्रीराम सराधना ने बताया कि इस दौरान पीएमओ डॉ. सुमन कुमार यादव, डॉ. सुमेर गुर्जर, डॉ. जयदयाल, डॉ. महेश कसाना, नर्सिंग अधीक्षक मक्खन लाल वर्मा, बलवीर यादव, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी समेत स्टॉफ सदस्य व अन्य मौजूद रहे।
- BREAKING: गौशाला चुनाव के दौरान सड़क पर ‘हंगामा’, 14 युवक पुलिस हिरासत में
- कोटपूतली: बैंड की मंगल स्वर- लहरियों के साथ निकली कलश यात्रा, श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आगाज
- एसपी व कलेक्टर को दिया श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण, 21 से लक्ष्मी नगर में होगा सात दिवसीय आयोजन
- कोटपूतली: अपहरण, मारपीट, अश्लील वीडियो… करोड़ों की फिरौती की मांग
- अरावली से प्रकृति व जीवन सुरक्षित, इसे बचाईए



