img 20250829 wa01411339101540293720643

न्यूजचक्र (रमेशचंद्र) नीमराना पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में परिक्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने भाग लिया

img 20250829 wa01411339101540293720643


उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि नीमराणा ब्लॉक आशान्वित ब्लॉक में आता है और सभी संकेतकों पर कार्य करते हुए डाटा को बेहतर स्थिति में लाना है। उन्होंने विद्यालयों में बिजली-पानी और भवन से संबंधित समस्याओं को सुनकर जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। पंचायत समिति प्रधान संतोष बलवान यादव और पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव ने कहा कि भवन सुरक्षा अति आवश्यक है और इसके लिए भामाशाहों से मदद लेकर मेजर मरम्मत करवाई जाएगी।

img 20250829 wa01427869159497913378490


मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश यादव ने बताया कि सभी विद्यालयों को इंस्पायर अवार्ड के लिए पांच विद्यार्थियों का पंजीकरण करना होगा। उन्होंने यूडाइस को दो दिनों में पूर्ण करने और ब्लॉक रैंकिंग के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति प्रतिदिन शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए।

img 20250829 wa02002190798423354007928

हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम : अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम पुष्पा यादव ने बताया कि 1 सितंबर को सभी विद्यालयों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे। बैठक में “हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम 1 सितंबर को सभी विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *