img 20250914 wa00252985665166202577502

न्युज चक्र (रमेशचंद) नीमराना रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आवासीय सोसायटी नीमराना सेंट्रल की 8वीं मंजिल पर बने पीजी फ्लैट नंबर 847 में रह रहे हंसराज पुत्र मन्ना लाल उम्र 30 वर्ष जाति मीणा निवासी महेशपुरा थाना अटरू बारा ने रात को 12 बजे के करीब शराब के नशे में बालकनी की खिड़की से छलांग लगा दी।

img 20250914 wa00252985665166202577502

जिसे सतखंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना नीमराना सेंट्रल के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को सीएचसी नीमराना में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।पुलिस ने बताया कि मृतक के साथी भी उसी फ्लैट में रहते थे, जिन्हें पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *