एडीजी हाउसिंग विनीता ठाकुर ने किया एसपी कार्यालय का दौरा

एडीजी हाउसिंग विनीता ठाकुर ने किया एसपी कार्यालय का दौरा

Read Time:1 Minute, 33 Second

पुलिस प्रशासनिक बैठक में सुचारू कानून व्यवस्था के निर्देश

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय से डीजीपी यू आर साहू के आदेश से प्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने प्रभार वाले पुलिस रेंज के सघन दौरे पर रहे। मंगलवार को एडीजी हाउसिंग वीनीता ठाकुर एसपी कार्यालय पहुंचीं, जहां पुलिस जवानों ने सलामी गार्ड देकर उनका स्वागत किया।

एडीजी हाउसिंग विनीता ठाकुर ने किया एसपी कार्यालय का दौरा

एडीजी वीनीता ठाकुर ने अपराध गोष्ठी की समीक्षा बैठक ली और अपराध रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सुचारू कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए और हरियाणा बॉर्डर एरिया में विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया।

बैठक में जयपुर रेंज आईजी अनिल टांक भी साथ में मौजूद रहे। साथ ही कोटपूतली एसपी वन्दिता राणा, खैरथल तिजारा एसपी मनीष चौधरी, भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रैयी, अलवर एएसपी तेजपाल सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

नगर परिषद का सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, 150 किलो प्लास्टिक जब्त Previous post नगर परिषद का सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, 150 किलो प्लास्टिक जब्त
Paris Paralympics 2024: छुआ 20 मेडल्स का आंकड़ा, भारत ने पैरालंपिक में रचा इतिहास Next post Paris Paralympics 2024: छुआ 20 मेडल्स का आंकड़ा, भारत ने पैरालंपिक में रचा इतिहास