Agrarian Reform Act in the interest of farmers of the country

कृषि सुधार कानून देश के किसानों के हित में – कसाना

Read Time:1 Minute, 24 Second

न्यूज चक्र, कोटपूतली। केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि सुधार कानून 2020 के समर्थन में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में विभिन्न गाँवों में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।

इस दौरान कसाना समेत पार्टी पदाधिकारियों व किसान नेताओं ने तीनों कृषि कानूनों के समर्थन में ग्रामीणों व कृषकों को इससे होने वाले फायदों की जानकारी दी। साथ ही किसानों व खेत मजदूरों को नये कानून से मिलने वाले लाभ गिनवाते हुए जागरूक भी किया।

कसाना ने कहा कि नये कृषि कानून देश भर के किसान व मजदूर भाईयों के हित में है। विपक्ष केवल किसानों को बरगलाकर राजनैतिक लाभ उठाना चाहता है। इसके अलावा रविवार को किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर लोगों के लिए प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन भी किया।

Loading

kotputli: greetings to chairman and councilors Previous post kotputli: चेयरमैन व पार्षदों का अभिनंदन
Rural talent Next post ग्रामीण प्रतिभाओं को तराश कर लाने की जरूरत- यादव।। ग्राम खेड़ा निहालपुरा के रविन्द्र का अन्डर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन