
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) वृत्त शाहजहांपुर संभाग भिवाड़ी के अधिकारियों द्वारा नीमराना रीको ऑफिस में एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार एकीकृत कर प्रणाली (आई टीएमएस) के ई-ऑफिसर मॉड्यूल पर चर्चा की गई।
आईटीएमएस पोर्टल की जानकारी सेमिनार में आईटीएमएस पोर्टल के उपयोग, नई सुविधाओं और करदाताओं के लिए उपयोगी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कर प्रबंधन प्रणाली इस पोर्टल के माध्यम से करदाता और उनके प्रतिनिधि व्यवस्थित, पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत टैक्स प्रबंधन प्रणाली का लाभ उठा सकेंगे।

नए पोर्टल के नीमराना औद्योगिक संघ के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक ने एसजीएसटी के नए पोर्टल को करदाताओं के लिए सुलभ ई-ऑफिसर मॉड्यूल बताया, जिससे करदाता अपनी कर भुगतान संबंधित समस्त जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म से प्राप्त कर सकेंगे।
सेमिनार में उपस्थित एसजीएसटी शाहजहांपुर उपायुक्त ज्योति स्वरुप शर्मा, सहायक सतपाल यादव, नीरज यादव, मोहर सिंह मीणा, युद्धवीर सिंह यादव, अमित यादव व
नीमराना औद्योगिक क्षेत्र के सभी लेखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
इस सेमिनार का उद्देश्य उद्यमियों को आईटीएमएस के माध्यम से बेहतर टैक्स प्रबंधन की सुविधा प्रदान करना है।

Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.