पर्यावरण महापंचायत का आयोजन, लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

1 min read
Read Time:2 Minute, 22 Second

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली । निकटवर्ती ग्राम बड़नगर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘पानी, किसानी, जवानी संवेदना यात्रा’ की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पर्यावरण महापंचायत का आयोजन किया गया। ‘आपकी आवाज फाउंडेशन’ के बैनर तले पर्यावरणविद एवं जल प्रहरी दीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में पिछले दो वर्षों से चल रही इस मुहिम ने अब तक 500 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों में जाकर एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।

पर्यावरण महापंचायत का आयोजन, लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक बंशीधर गुर्जर ने ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। समारोह की अध्यक्षता यात्रा संरक्षक किशनलाल गुरुजी यादव ने की, जिन्होंने विद्यार्थियों को नशाखोरी, जहरखोरी, और प्रदूषण से बचने की शपथ दिलाई।

पर्यावरण महापंचायत का आयोजन, लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

मुख्य वक्ता रामेश्वर बाजिया और शिक्षाविद् जी एल यादव ने किसानों और युवाओं को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। मौजूद अन्य वक्ताओं ने जल, जंगल, जमीन, जीवन और पर्यावरण के संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। रैली के दौरान गीतों और नारों के माध्यम से जल और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

पर्यावरण महापंचायत का आयोजन, लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों और मेहमानों को फलदार और छायादार पेड़ भेंट किए गए साथ ही 300 पौधों का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में बड़नगर सरपंच रामकरण यादव, कोऑपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष कैलाश सिंह समेत अन्य समाजसेवी, ग्रामीण और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Loading

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

Leave a Reply