बानसूर के खेतों में टाइगर की मूवमेंट, पगमार्क खोजने में जुटी वन विभाग की टीम

बानसूर के खेतों में टाइगर की मूवमेंट, पगमार्क खोजने में जुटी वन विभाग की टीम

Read Time:1 Minute, 36 Second

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। बानसूर के नारायणपुर रोड पर बिहारी दास जी मंदिर के पीछे के खेतों में ग्रामीणों ने रविवार देर शाम एक वन्य जीव को लेपर्ड समझकर अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। लेकिन जब गौर से देखा गया तो यह लेपर्ड ना होकर टाइगर दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीण दहशत में आ गए और वन विभाग की टीम को सूचना दी।

बानसूर के खेतों में टाइगर की मूवमेंट, पगमार्क खोजने में जुटी वन विभाग की टीम

मौके पर अलवर रेंज के रामपुर नाके से वन विभाग की टीम मौके पर सर्च अभियान चला रही है। लेकिन सावन के महीने में खेतों में घास अधिक होने के चलते पगमार्क मार्ग ठीक से नहीं उठा जा सके हैं, जिसके बाद अब वन विभाग की टीम ड्रोन की मदद से टाइगर को सर्च करने की योजना बना रही हैं। इधर ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वह खेतों की तरफ ना जाए।

बानसूर के खेतों में टाइगर की मूवमेंट, पगमार्क खोजने में जुटी वन विभाग की टीम

मौके पर मौजूद रामपुर नाका वनपाल सुभाष यादव ने बताया कि ग्रामीणों के मोबाइल वीडियो में दिख रहे वन्य जीव की पहचान के लिए पगमार्ग उठाए जा रहे हैं लेकिन अभी ठीक से पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि यह टाइगर एसटी 2305 हो सकता है।

Loading

Leave a Reply

कोटपूतली में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद Previous post कोटपूतली में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
लापरवाही : बंद कार्यालय की दीवारों को ठंडा कर रहे एयरकंडीशनर Next post लापरवाही : बंद कार्यालय की दीवारों को ठंडा कर रहे एयरकंडीशनर