बहरोड़ के सेसाड़ा मोक्षधाम का होगा जीर्णाेद्धार - विधायक डॉ. जसवंत सिंह

बहरोड़ के सेसाड़ा मोक्षधाम का होगा जीर्णाेद्धार – विधायक डॉ. जसवंत सिंह

Read Time:2 Minute, 27 Second

न्यूज़ चक्र, बहरोड़। विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव की मौजूदगी में कस्बे में सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सेसाड़ा मोक्षधाम का जीर्णाेद्धार करने का निर्णय लिया गया। विधायक ने सेसाड़ा मोक्षधाम के विकास के लिए सड़क का निर्माण करवाने ओर सिंगल फेस बोरिंग करवाने की घोषणा की। कहा कि उनके लिए समाज ही भगवान है। समाज की सेवा करने के लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे।

बहरोड़ के सेसाड़ा मोक्षधाम का होगा जीर्णाेद्धार - विधायक डॉ. जसवंत सिंह

सेसाड़ा मोक्षधाम जीर्णाेद्धार समिति अध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि सेसाड़ा मोक्षधाम पर वैश्य समाज और यादव समाज के लोग अंतिम संस्कार करने के लिए आते हैं। यहां सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में आती है। इसमें बारिश का पानी भरने से पैदल निकल पाना मुश्किल बना रहता है। अंतिम संस्कार नहीं हो पाता। जिसको लेकर सर्व समाज के लोगों ने एकराय होकर जीर्णाेद्धार करने का निर्णय लिया। इसके लिए करीब 35 लाख रुपए एकत्र किए जा रहे हैं। जिससे विकास किया जाएगा।

Read More. कोटपूतली : 5 वर्षीय बालिका को बाइक पर बिठा ले गया बाइक सवार! पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

बहरोड़ के सेसाड़ा मोक्षधाम का होगा जीर्णाेद्धार - विधायक डॉ. जसवंत सिंह

बैठक के दौरान एडवोकेट बस्तीराम यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल यादव, पार्षद मनोज यादव, सुभाष यादव, हरिप्रसाद अग्रवाल, महेश सेठ, अनिल गुप्ता, मोतीलाल यादव, गोविंद गुप्ता, राजेश गुप्ता, प्रकाश जांगिड़, नरेंद्र अग्रवाल, शांति झिमरिया, दामोदर झिमरिया, वीरेंद्र प्रजापति, मनोज मिश्रा, जेडी खंडेलवाल, सतीश गुप्ता, अतर सिंह यादव, शिवराम सिंह, संजय यादव, सत्यवीर यादव, विक्रम यादव, सुभाष यादव सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

7 घंटे की कड़ी मशक्कत, परिजनों ने ली राहत की सांस, सकुशल घर लौटी बेटी Previous post 7 घंटे की कड़ी मशक्कत, परिजनों ने ली राहत की सांस, सकुशल घर लौटी बेटी
पुलिस रडार पर होटल हाईवे किंग के अपराधी ! पुलिस जल्द करेगी खुलासा Next post पुलिस रडार पर होटल हाईवे किंग के अपराधी ! पुलिस जल्द करेगी खुलासा