शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमRajasthan NewsJaipurबिग ब्रेकिंग: वेंटिलेटर है मगर चालू नहीं, पेशेंट जयपुर रैफर

बिग ब्रेकिंग: वेंटिलेटर है मगर चालू नहीं, पेशेंट जयपुर रैफर

17 वेंटीलेटर होने के बावजूद पेशेंट को जयपुर रैफर कर रहा बीडीएम जिला अस्पताल

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। शहर के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही हैं। शासन, प्रशासन और जिम्मेदार वेंटिलेटर मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज, जिनको ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सख्त जरूरत है, आना लगातार जारी है।

गुरुवार 11:00 बजे निकटवर्ती बानसूर से कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल में लाया गया है। मरीज की पत्नी ने न्यूज़ चक्र को बताया कि उनके पति को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और वेंटिलेटर की सख्त जरूरत है, बीडीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने भी वेंटिलेटर की आवश्यकता बताते हुए मरीज को जयपुर के लिए रैफर करने की बात कही है।

सबसे बड़ा सवाल: वेंटिलेटर अस्पताल में मौजूद, चालू क्यों नहीं हो रहे ?

आपने अखबारों में पढ़ा होगा, समाचारों में देखा होगा कि कई बार जान बचाने के लिए देश में गंभीर मरीजों को ग्रीन कोरिडोर बना करके और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई गई है। लेकिन कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल में 17 वेंटिलेटर पिछले 1 साल से धूल फांक रहे हैं, और अब जब प्रतिदिन अस्पताल में वेंटिलेटर की आवश्यकता वाले मरीज पहुंच रहे हैं इसके बावजूद भी वेंटिलेटर उसको चालू नहीं किया जा रहा है। सवाल है क्यों? इंतजार किसका है ?

देखें, समाचार से संबधित विडियो…Click Here.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments