20250330 1212061723649999909454005

न्यूजचक्र (रमेश चंद) – मुंडावर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा हुआ है, कस्बे के बल्लुवास मोड पर चर्म रोग के रोगियों को अब उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा । अब चर्म रोगियों को अलवर, जयपुर या रेवाड़ी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। रोगियों को अब मुंडावर कस्बे में बल्लूवास मोड पर सुनील स्किन एंड एलर्जी अस्पताल पर उपचार मिलेगा।

20250330 1212207208528084455602076

अस्पताल के निदेशक डाक्टर अभय सिंह धनवाल ने बताया कि चर्म रोग से संबंधित समस्याओं जैसे दाद, खाज खुजली, त्वचा बाल और नाखूनों की समस्या त्वचा पर काली झाइयां। कील – मुंहासे सहित महिलाओं का सफेद पानी की समस्या सहित दवाइयां में से रिएक्शन आदि किसी भी तरह की एलर्जी से पीड़ितों का उपचार किया जाएगा।

20250330 1218367593641548909889119

क्लिनिक के सह निदेशक डाक्टर एस एन धनवाल ने बताया कि अक्सर मुंडावर क्षेत्र में ग्रामीण परिवेश के लोग अक्सर चर्म रोग से संबंधित रोगों को के उपचार के लिए अलवर , रेवाड़ी या जयपुर जाने को भटकना पड़ता है साथ ही मरीजों को आर्थिक बोझ भी पड़ता है। लेकिन अब चर्म रोग विशेषज्ञ डाक्टर एसएन धनवाल क्षेत्र में प्रत्येक शुक्रवार सुबह नौ बजे से पांच बजे तक अपनी सेवाएं देंगे।

डाक्टर एसएन धनवाल जोधपुर से बीएचएस हैं और उनको चर्म रोग से सम्बंधित रोगों का उपचार करने का लंबा अनुभव प्राप्त है। रविवार को मुंडावर कस्बे में सुनील स्किन एंड एलर्जी क्लिनिक का भव्य उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में अमर सिंह धनवाल, पलावा सरपंच मनोज चौधरी, हुलमाना कला सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र धनवाल, जयपाल सिंह रंगा, रूपचंद धनवाल, बस्तीराम, राजवीर यादव, राम सिंह, चरण सिंह चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, हीरालाल मीणा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, हवा सिंह चौधरी रतन सिंह धनवान महिपाल सिंह सुरेंद्र मेहरा भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मेहरा राजेश मेघवाल उत्तम शर्मा देवेंद्र सिंह विनोद मिस्त्री भूपेश गुप्ता नेताजी , उदयभान सिंह , हेमंत गुप्ता , गुरु मनीष धनवाल, उत्तम शर्मा आदि मौजूद रहे।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Leave a Reply