पहलगाम घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश,बहरोड में भी लोगों ने जताया गुस्सा और दी श्रद्धांजलि

Image Editor Output Image584773094 17455424684467680898746767239572

बहरोड़, न्यूज चक्र। पहलगाम हमले से पूरे देश जहां शोक की लहर है, वहीं लोगों में इस आतंकी हमले को लेकर काफी आक्रोश है, जिस तरह से आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म के नाम पर निशाना बनाया है. ऐसे में लोगों में इस कायराना हरकत को लेकर काफी आक्रोश है। पहलगाम में पूरे देश और विदेश से आए पर्यटकों को निशाना बनाकर अलग-अलग राज्यों से पहुंचे 26 पर्यटकों को गोली मारी गई है जिसमें राजस्थान के जयपुर के रहने वाले नीरज उधवानी भी शामिल हैं।

image editor output image584773094 17455424684467680898746767239572

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को बहरोड़ के हनुमान मंदिर तिराहे पर आज सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने आज शाम को पाकिस्तान मुर्दाबाद कहते हुए आक्रोश जताया।

उपस्थित लोगों ने “फलों और सब्जियों के ठेलों पर नाम लिखवाने में आपत्ति थी जिनको, आज नाम पूँछ कर हुई हत्या पर सांप संघ गया है उनकों…?

img 20250424 1856008638180154680513113948

“एक कौम विशेष तैयारी में व्यस्त है और दूसरी कोम भण्डारे और जागरण, धरने करवाने में, हम अपने पतन के निए स्वयं जिम्मेदार है”

“वो आप पर जाति प्रमाण देखकर नहीं धर्म का ठप्पा देख टार्गेट कर रहे है”

“जिन्होंने पेंट उतरवाई उनकी गर्दन उतार दो मोदी जी जैसे स्लोगन लगी तख्तीयाँ लेकर प्रदर्शन किया।” स्लोगन लेकर आक्रोश प्रदर्शन किया।

राजस्थान में जयपुर, अलवर,जोधपुर,बांसवाड़ा,कोटा, सीकर,चूरू

आदि बड़े शहरों में घटना को लेकर आक्रोश रैलियाँ निकाली गयी।

हमले में जान गँवा चुके लोगों के सम्मान में शांति सभाएं भी हुईं। कई क्षेत्रों में पाकिस्तान के खिलाफ सामाजिक संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किए और पाकिस्तान के पुतले भी फूंके गए।

“छोटी मानसिकता वाले आतंकवादियों ने पर्यटकों की हत्या की है, जिसका हिंदू समाज कड़ा विरोध करता है। किसी भी सूरत में आंतकवादियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। ” – हुकम चंद यादव, प्रदेश संयोजक, हिन्दू जागरण मंच

प्रकाश जांगिड़, घनश्याम योगाचार्य, ओम यादव,मनोज यादव, KK यादव, दीवान सिंह, सतीश गुप्ता ने एक सुर में आतंकियों पर कार्रवाई करते हुए देश में चल रहे जिहादी कार्यक्रम पर आक्रोश जताया और धर्म के नाम पर कश्मीर में हो रहे भेदभाव पर तुरंत प्रभाव से सख़्ती से रोक लगाने की अपील की।

इस दौरान सुभाष गुप्ता, कर्मवीर यादव,नवीन शर्मा,हरिसिंह भडाना, संजय मीर,सत्यवीर यादव, भीम भारद्वाज सोनू तिवाड़ी,बंटी रोहिल्ला, रविंद्र यादव, नरेंद्र यादव,वीरेंद्र प्रजापति,हीरालाल सैनी,अंकुर गोयल,अनिल यादव,विशाल गोयल,अशोक लखेरा,अशीष रोहिल्ला, राकेश शर्मा, प्रवीण यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। थाने से गयी पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल किया।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    Avatar photo
    संजय हिंदुस्तानी,
    जर्नलिस्ट एन्ड ब्लॉगर,
    MBA/BJMC, अध्यक्ष प्रेस क्लब बहरोड़

    Leave a Reply