शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमRajasthan NewsJaipurबाबा साहेब की प्रतिमा का आधार क्षतिग्रस्त, डा.अंबेडकर विचार मंच एकजुट

बाबा साहेब की प्रतिमा का आधार क्षतिग्रस्त, डा.अंबेडकर विचार मंच एकजुट

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर में मास्टर प्लान व सौंदर्यीकरण के नाम पर खिसकाई जा रही नगर परिषद पार्क की दीवार भी रसूखदारों के इशारों पर घूमने लगी है। सार्वजनिक सुलभ कांपलेक्स के कार्नर से शुरू हुई दीवार इस तरह से घूमी कि भारत रत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के आधार स्तंभ से जा लगी, ठेकेदार व कामगारों कि लापरवाही से प्रतिमा का स्तंभ क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही डॉ. भीमराव अंबेडकर मंच के सदस्यों को लगी, मंच के सदस्य आपात बैठक पर इकट्ठे हो गए और पार्क में ही प्रदर्शन कर विरोध जताया।

मंच के अध्यक्ष सतीश निमोरिया की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में बाबा साहेब की मूर्ति के आधार को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में नगर सभापति व आयुक्त के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया।

IMG 20220527 WA0037

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नगर परिषद द्वारा प्रतिमा के फाउंडेशन को क्षतिग्रस्त कर प्रतिमा को गिराने का षडयंत्र किया जा रहा है जो निंदनीय वे शर्मनाक है। वक्ताओं का कहना था कि बाबा साहेब की प्रतिमा को नुकसान पहुंचा कर नगर सभापति के होटल को बचाने की साजिश रची जा रही है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रविवार को सुबह राज्य गृह मंत्री राजेंद्र सिंह यादव से मुलाकात कर मामले से अवगत करवाया जाएगा और साथ ही सोमवार को बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी व नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा।

बैठक में मदनलाल वर्मा, ओमप्रकाश नैनीताल, मनोज सिरोहीवाल, दीप चंद आर्य, बलवंत रैवाला, आकाश सिंह, मुकेश रिवालिया, बनवारी लाल धोबी, श्रीराम आर्य, दुली चंद आर्य, तारा पुतली, अशोक सुरेला, करण सिंह, जीतू नैनावत, धर्मवीर सुरेला, कृष्ण मोरोडिय़ा, राजेश, गिरिराज, रोशन लाल, नत्थू लाल, इंद्राज वाल्मीकि, भूप सिंह व योगेश कुमार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments