MCMS कार्यकारिणी की बैठक, तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 15 जून को होगा आयोजित, आवेदन 28 अप्रैल से शुरू

img 20250427 wa0092511232604319627741

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना मुस्कान केयर एण्ड मेमोरियल सोसायटी (MCMS) मोलावास मुण्डावर की आज की बैठक में रमेश चन्द्र जी को उपाध्यक्ष एवं नरेन्द्र यादव पूर्व सरपंच, अजीत सिंह अध्यापक, राहुल देव, ललित कुमार, पूर्ण चन्द को सलाहकार बनाने पर निर्णय हुआ।

img 20250427 wa0092511232604319627741

साथ ही तहसील स्तरीय चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 15 जून 2025 को करने का निर्णय लिया गया। जिसमे 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक के मुण्डावर तहसील के प्रतिभागी, जिनका चयन सरकारी कर्मचारी के रूप में किसी भी विभाग,खेल कूद प्रतियोगिता में जिला स्तर या इससे उच्च स्तर पर भाग लेकर पदक हासिल किया हो तथा 10वीं व 12वीं में कम से कम 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किये हों,

img 20250427 wa00911718067357490542024

स्नातक (other:- स्नातक के समकक्ष) में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हों, वो सभी सम्मान के पात्र हैं। मुस्कान केयर एण्ड मेमोरियल सोसाइटी उक्त श्रेणी में आने वाले प्रतिभागियों व विद्यार्थियों से सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करती है। ऑनलाइन फार्म में सभी जानकारी सही से भरें। ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल 2025 से 12 मई 2025 तक किये जा सकते हैं।

img 20250427 wa00936652476557369248753

अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। सम्मान समारोह 15 जून 2025 को सुबह 10 बजे रा0उ0मा0विद्यालय मोलावास में आयोजित किया जायेगा। जिसमें पात्र पाए जाने वाले सभी प्रतिभागियों को सोसाइटी द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।


निम्न लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
https://forms.gle/MYMD4e7wYasrGU5B9

फॉर्म भरने में समस्या आने पर 9001521210 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *