All England Championship | ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर हुए सात्विक-चिराग, क्वार्टरफाइनल में इंडोन…

India Open 2024 %E0%A4%95%E0%A4%AD%E0%A5%80 %E0%A4%95%E0%A4%AD%E0%A5%80 %E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A4%BE %E0%A4%AD%E0%A5%80 %E0%A4%85%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9B%E0%A4%BE %E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BE %E0%A4%B9%E0%A5%88


Satwik-Chirag pair out of All England Championship
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (File Photo)

Loading

बर्मिंघम: भारत (India) के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की दुनिया की नंबर एक जोड़ी गुरुवार रात यहां ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Open Badminton Championships) के पुरुष युगल प्री क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गयी।

भारतीय जोड़ी को प्री क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिुल फिकरी और बागास मौलाना की जोड़ी से 16-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशियाई जोड़ी यहां 2022 में चैम्पियन रही थी। शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी ने पिछले हफ्ते फ्रेंच ओपन खिताब जीता था लेकिन यहां तीसरी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वियों के दबाव से नहीं निपट सकी और एक घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले में हारकर बाहर हो गयी।

यह भी पढ़ें

तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी महिला युगल के राउंड 16 से बाहर हो गयी। उन्हें चीन की झांग शु जियान और जेंग यु से 21-11 11-21 11-21 से पराजय झेलनी पड़ी। शुक्रवार को भारत के लक्ष्य सेन का सामना पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में मलेशिया के ली जि जिया से होगा।

लक्ष्य ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन पर 24-22 11-21 21-14 की जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का अभियान दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी दक्षिण कोरिया की एन से यंग से 19-21 11-21 से हारकर समाप्त हो गया।

(एजेंसी)


PC : enavabharat
News Chakra

    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    NEWS CHAKRA