शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमRajasthan NewsJaipurहाईवे पर हादसा : ट्रकों में आपसी भिड़ंत, पुलिस ने कड़ी मशक्कत...

हाईवे पर हादसा : ट्रकों में आपसी भिड़ंत, पुलिस ने कड़ी मशक्कत से ट्रक चालक को निकाला

कोटपूतली बीडीएम अस्पताल के ठीक सामने पुलिया पर हुआ हादसा

IMG 20220917 WA0001

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। नेशनल हाईवे पर बीडीएम जिला अस्पताल के ठीक सामने बनी पुलिया पर आज सुबह एक के बाद एक तीन ट्रकों में आपसी भिड़ंत हो गई। धमाके के साथ हुए हादसे के बाद लोगों ने दौड़कर ट्रक चालकों को बाहर निकाला। वही एक ट्रक का चालक घायल होने के कारण केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची कोटपूतली थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर घायल चालक को बाहर निकाला व अस्पताल में भर्ती कराया। बीडीएम जिला अस्पताल से गंभीर घायल चालक को पुलिस के जवान के साथ जयपुर रेफर किया गया है।

IMG 20220917 WA0000

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक डम्पर ने पुलिया पर चढ़ते समय अचानक ब्रेक ले लिया। जिसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने डंपर में टक्कर मार दी, इसके बाद ट्रक के पीछे वाले दो ट्रक भी आगे वाले ट्रक से भिड़ गए। हादसे के बाद सबसे आगे ब्रेक लेने वाला डंपर मौके से फरार हो गया। जबकि पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक केबिन में फंस गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में एक ट्रक चालक के हल्की चोट आई थी, जिसे बीडीएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं एक चालक गंभीर घायल है, जिसे पुलिस के जवान के साथ जयपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया जिसे पुलिस ने मशक्कत कर खुलवाया। पुलिस अब मामले की जानकारी जुटा रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल चालक की पहचान सुशील पुत्र सोनवीर यादव, उम्र 30 वर्ष निवासी, फिरोजाबाद के रूप में हुई है। जिसे बीडीएम से जयपुर रेफर किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments