शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमRajasthan NewsNeemranaबाबा खेतानाथ लोक कल्याण ट्रस्ट की पहल: निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन...

बाबा खेतानाथ लोक कल्याण ट्रस्ट की पहल: निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन

न्यूज़ चक्र (रमेश चंद) नीमराना में बाबा खेतानाथ लोक कल्याण ट्रस्ट वृद्धाश्रम रानी होड़ा एवं मिश्री देवी नेत्र चिकित्सालय नीमराना के संयुक्त तत्वावधान में महंत शंकरनाथ की प्रेरणा से विशाल निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आये हुए मरीजों के लिए महंत शंकरनाथ की तरफ से उत्तम भोजन की व्यवस्था एवं गर्मी को देखते हुए कूलर व ठंडे पानी आदि की व्यवस्था भी मरीजों के लिए की गई थी।

शिविर में 410 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें 105 मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयन किया गया। इन मरीजों का ऑपरेशन तय तारीख को प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर गौशाला समिति के जिला अध्यक्ष रामनिवास थानेदार, दहमी गौशाला के संचालक जगमाल सिंह, जसवंत यादव, रामपाल कुमावत, अधिवक्ता हरीओम जांगिड़, श्री श्याम मित्र मंडल अध्यक्ष कमल यादव, कैलाश सतवीर, मनीराम मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की।

img 20250614 wa01172157931572046052941

बाबा खेतानाथ लोक कल्याण ट्रस्ट की इस पहल को समाज के लिए एक बड़ा योगदान बताया। बाबा खेतानाथ लोक कल्याण ट्रस्ट की इस पहल ने समाज के लिए एक बड़ा योगदान दिया है। इस शिविर के माध्यम से कई लोगों को निःशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन की सुविधा मिली है, जिससे उनकी दृष्टि को बचाया जा सकेगा।

img 20250614 wa0118859009326094980146
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments