रविवार, अक्टूबर 12, 2025
होमRajasthan NewsBehrorमोहलड़िया में विकास कार्यों का उद्घाटन एवं बिचपड़ी में शीतला माता की...

मोहलड़िया में विकास कार्यों का उद्घाटन एवं बिचपड़ी में शीतला माता की सवामणी में शामिल हुए भाजपा नेता मोहित यादव।

बहरोड़ (न्यूज चक्र )। भाजपा नेता मोहित यादव ने ग्राम मोहलड़िया में मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत सड़क निर्माण के लोकार्पण कार्य की अध्यक्षता की।  यह सड़क नेशनल हाईवे 48 से मोहलड़िया तक एवं सी.सी. सडक निर्माण कार्य ग्राम चौपाल से संजय के मकान तक निर्मित होगी जिसे ग्रामीणों की मांग पर विधायक कोटे से स्वीकृति मिली थी । लोकार्पण कार्यक्रम में ग्रामीणों ने मोहित यादव का स्वागत किया और क्षेत्र के विकास के लिए किये जा रहे उनके निरंतर प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया।

img 20250602 wa00445975799627872822839

इसके पश्चात मोहित यादव ग्राम बिचपड़ी में राजपाल यादव प्रधान द्वारा आयोजित शीतला माता की सवामणी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसादी ग्रहण की। मोहित ने शीतला माता का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के समस्त लोगों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। 

img 20250602 wa00456043732554799973811

इस अवसर पर मोहित यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों और परंपराओं से जुड़ना उनका कर्तव्य और सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि विकास और धर्म—दोनों पथों पर वे सदैव क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहेंगे। 

कार्यक्रम के दौरान रामनरेश यादव जिला पार्षद, अश्वनी टाईगर मण्डल अध्यक्ष माँढ़ण, राजेश फोजी, अनिल बोहरा, नरेन्द्र यादव, सुभाष यादव, कर्मवीर यादव,राजवीर सरपंच मोहलडिया, संदीप मुन्ना, नरसिंह सरपंच, सुनील गुरूजी, राहुल पंच, अनिल पूर्व सरपंच, डॉ. जगत यादव एवं पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Sanjay Hindustani
Sanjay Hindustanihttp://newschakra.com
संजय हिंदुस्तानी, जर्नलिस्ट एन्ड ब्लॉगर, MBA/BJMC, अध्यक्ष प्रेस क्लब बहरोड़
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments