शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमRajasthan NewsKotputliकोटपूतली पहुंची जिला प्रमुख़ रमा चोपड़ा, निजी कार्यक्रम में जाते समय नारेहड़ा...

कोटपूतली पहुंची जिला प्रमुख़ रमा चोपड़ा, निजी कार्यक्रम में जाते समय नारेहड़ा में स्वागत

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा सोमवार को निजी दौरे पर कोटपूतली पहुंची। जिला प्रमुख ने ग्राम नारेहड़ा सरपंच रंजू कँवर के निवास पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

कोटपूतली पहुंची जिला प्रमुख़ रमा चोपड़ा

नारेहड़ा सरपंच के निवास पर पहुंचने पर सरपंच रंजू कवर सहित ग्रामीणों ने जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा का माला व शॉल ओढ़ाकर स्वागत- सम्मान किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला प्रमुख से गांव के विकास पर चर्चा करते हुए गांव को ढाणियों से जोड़ने वाले रोड, चिकित्सा व बालिका शिक्षा को लेकर चर्चा की।

Rajasthani Dupatta खरीदें…

इस मौके पर पूर्व सरपंच संतु सिंह तंवर, पूर्व सरपंच जसवंत मांठ, समाजसेवी रतन लाल शर्मा, पूर्व पार्षद धूडसिंह शेखावत, भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, निजी शिक्षण संस्थान के तहसील अध्यक्ष रतन लाल सैनी, गणपत सैनी, वार्ड पंच संजय जोशी, पवन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश गुर्जर, एलडीसी सुरेश कुमार, पंचायत सहायक ओम प्रकाश गुर्जर, अशोक सिंह, मामराज सिंह, राजेंद्र सिंह, सेडूराम ठेकेदार, दीपेंद्र सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

हमें Google News पर Follow करें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments