गुरूवार, अक्टूबर 9, 2025
होमRajasthan NewsNeemranaPNB कृषक प्रशिक्षण केंद्र नीमराना में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित, ग्रामीणों को...

PNB कृषक प्रशिक्षण केंद्र नीमराना में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित, ग्रामीणों को दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र, नीमराना में वित्त मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न सरकारी वित्तीय योजनाओं और साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, और प्रधानमंत्री जनधन योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। जनधन खाताधारकों को केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर खातों को सक्रिय रखने के लिए जागरूक किया गया।

img 20250715 wa00277201437889679552825

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में ₹20 वार्षिक प्रीमियम पर ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा उपलब्ध होता है, जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत ₹436 वार्षिक प्रीमियम पर किसी भी प्रकार की मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को ₹2 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

अटल पेंशन योजना के तहत प्रतिभागियों को वृद्धावस्था में ₹1000 से ₹5000 तक मासिक पेंशन की सुविधा लेने हेतु योजना की प्रक्रिया बताई गई, जिसमें मासिक अंशदान अनिवार्य है।

इसके अतिरिक्त, साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के लिए प्रशिक्षार्थियों को सतर्क किया गया। ओटीपी साझा न करने, फर्जी लिंक व वेबसाइट से बचने की सलाह दी गई।

शिविर को कृषक प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक ने संबोधित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ फैकल्टी डॉ.हरीकृष्ण प्रभात, आरसेटी अलवर के वरिष्ठ सदस्य जेपी सिंगल, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर अमन सिंह, सिलाई प्रशिक्षिका उषा देवी सहित लगभग 80 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

img 20250715 wa00284272585302790574977

इसी क्रम में ग्राम पंचायत माजरा में भी एक वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 40 महिलाओं को उपरोक्त सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments