शुक्रवार, अक्टूबर 10, 2025
होमRajasthan NewsKotputliश्री श्याम नरसिंह मंदिर में पोष बड़े का आयोजन, ठाकुर जी को...

श्री श्याम नरसिंह मंदिर में पोष बड़े का आयोजन, ठाकुर जी को लगाया हलवे पकोड़ी का भोग

नारेडा । नारेडा कस्बे के बावड़ी वाले श्री श्याम नरसिंह मंदिर में सोमवार को पोष बड़े का आयोजन किया गया। जिसमें ठाकुर जी को हलवे पकौड़ी का भोग लगाकर पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया। महंत बंटी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्याम पोस बड़ा कमेटी के द्वारा सर्वप्रथम ठाकुर जी को हलवे पकौड़ी का भोग लगाकर पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी का आंनद लिया।

Posh Bade organized in Shri Shyam Narasimha Temple

इस मौके पर सत्संग का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ता सुरेश मीणा, प्रदीप अग्रवाल, रोहिताश सिंह ,अजय सिंह, राम सिंह, संजय जोशी, देशराज सिंह, संतोष जांगिड़, मनोज अग्रवाल, बलवीर सेन, कृष्ण टांक, गुड्डू सिंह कृष्ण सिंह, लालचंद फौजी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। #Sanjay_joshi

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments