शुक्रवार, अक्टूबर 10, 2025
होमRajasthan Newsविराटनगर बस स्टैंड पर हादसा, बेक़ाबू कैंटर ट्रक ने कई वाहनों को...

विराटनगर बस स्टैंड पर हादसा, बेक़ाबू कैंटर ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर

News Chakra. विराटनगर बस स्टैंड पर देर रात एक बेकाबू कैंटर ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कैंटर चालक बाइक सवार को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया, बाद में पुलिस ने ट्रक आगे लगवा कर कैंटर को रुकवाया।

25 दिन बाद भी परिजनों के सवालों पर पुलिस मौन ! परिजनों का आऱोप, हत्या को दुर्घटना दिखाना चाहती है पुलिस, घटना के विरोध में कुम्हार समाज लामबंद

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर विराटनगर थाना पुलिस पहुंची और कैंटर ट्रक का 5 किलोमीटर तक पीछा किया। जिसके बाद सड़क पर एक ट्रक को खड़ा करवाकर कैंटर को रुकवाया गया। लेकिन इस दौरान कैंटर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।

दुल्हन जब किसी घर की दहलीज में प्रवेश करती है…

गुस्साए ग्रामीणों ने अलवर विराटनगर स्टेट हाईवे पर लगा दिया जाम

इधर हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अलवर विराटनगर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों से काफी देर समझाइस की। घटना के बाद सूचना पर VIRATNAGAR सीओ संजीव चौधरी, थाना प्रभारी रामसिंह यादव, भाबरू थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Rajasthani Dupatta खरीदें…

हमें Google News पर Follow करें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments