शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमSPORTSCummins on Khawaja | बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ख्वाजा को मिला...

Cummins on Khawaja | बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ख्वाजा को मिला कमिंस का साथ, गाजा के समर्थन वाले मुद्…

Pat cummins and Usman khawaja Gaza Support

पैट कमिंस और उस्मान ख्वाजा (PIC Credit: Social Media)

Loading

मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सोमवार को अपने साथी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का समर्थन करते हुए कहा कि इस सलामी बल्लेबाज का गाजा (Gaza) में मानवीय दुर्दशा को सामने लाने का प्रयास ‘आक्रामक नहीं’ है। 

क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने ख्वाजा के पाकिस्तान के खिलाफ ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट के दौरान अपने बल्ले और जूते पर जैतून के पेड़ की शाखा पकड़े काले ‘डव’ (कबूतर) का स्टिकर लगाने की मांग खारिज कर दी थी। कमिंस ने कहा कि उन्हें ख्वाजा के अपने बल्ले और जूते पर ‘डव लोगो’ लगाकर मानवीय मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और साथी मार्नस लाबुशेन के धार्मिक व्यक्तिगत संदेश दर्शाने के लिए अपने बल्ले पर चील का लोगो लगाने में कोई अंतर नहीं दिखता।  

यह भी पढ़ें

कमिंस ने एमसीजी पर होने वाले दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हम वास्तव में उज्जी (उस्मान ख्वाजा) का समर्थन करते हैं। वह जिसमें विश्वास करता है, उसी पर अडिग है और मुझे लगता है कि उसने बहुत ही सम्मानजनक तरीके से यह प्रदर्शित किया है।” उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पिछले हफ्ते कहा कि ‘सभी की जिंदगी समान है’ में मुझे नहीं लगता कि यह बहुत आक्रामक संदेश है और मैं ‘डव’ के बारे में भी यही कहूंगा।”  

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जन्में 37 साल के ख्वाजा का समर्थन करते हुए कमिंस ने कहा, ‘‘लेकिन निश्चित रूप से कुछ नियम बनाये हुए हैं और मुझे लगता है कि आईसीसी ने कह दिया है कि वे इसे मंजूर नहीं करेंगे। वे नियम बनाते हैं और आपको इसे स्वीकार करना होगा।” आईसीसी ने पर्थ में आस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर 360 रन की जीत के दौरान ख्वाजा को काली पट्टी बांधने के लिए फटकार लगायी थी। (एजेंसी)



PC : enavabharat

News Chakra

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments