शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमRajasthan NewsKotputliपीएम मोदी के विजन अनुरूप होगा कोटपूतली में विकास

पीएम मोदी के विजन अनुरूप होगा कोटपूतली में विकास

जन आशीर्वाद कार्यक्रम के जरिए सम्पर्क में जुटे भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल जन आशीर्वाद कार्यक्रम के जरिए गांवों व ढ़ाणियों में जनसम्पर्क कर भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे है। पटेल का विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में जोरदार स्वागत हो रहा है। बुधवार शाम को जहाँ पटेल ने ग्राम कांसली, फतेहपुरा, कीरतपुरा, जगदीशपुरा, भोजावास, खेड़ा, डूँगा की ढ़ाणी, निहालपुरा, पुरणनगर, चिमनपुरा समेत एक दर्जन से अधिक गांवों व ढ़ाणियों में जनसम्पर्क कर भाजपा को जिताने की अपील की।

img 20231116 wa00118517846174273777661

वहीं गुरुवार को पदमा की ढाणी, कुहाड़ा, कल्याणपुरा कलां, रघुजी की ढाणी, नवल कुशालपुरा, नारहेड़ा, खड़ब, पिचानी, सरुण्ड में जन सम्पर्क करते ऐतिहासिक जीत का आगाज किया। इस दौरान उनका जगह- जगह ग्रामीणों द्वारा अपार जोश व उत्साह के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान पटेल ने कहा कि कोटपूतली में भाजपा शासन आने पर पीएम मोदी के विजन अनुरूप कोटपूतली का अभूतपूर्व विकास होगा। कोटपूतली प्रदेशभर में भाईचारे व सौहार्द की मिशाल बनकर उभरेगा। भाजपा सभी जाति व वर्गो को साथ लेकर चलेगी।

img 20231116 wa00066089658860516564447

इस दौरान पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर व बनवारी लाल यादव, कार्यालय प्रभारी जयराम सिंह गुर्जर, संजय सिंह नारेहड़ा, भाजपा नेता दिनेश मित्तल, जे.पी. कोटिया, पूर्व आरपीएस दीनाराम खटाना, कमल खटाना, बुधराम सरपंच, विक्रम सरपंच, जयराम जैलदार, रामकुमार सरपंच, पूर्व पंसस झाबर मल गुर्जर, छाजूराम गुर्जर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments